Posted inक्रिकेट

यशस्वी-राहुल ही करेंगे ओपनिंग, रोहित शर्मा को मिला ‘खास’ रोल! इंग्लैंड दौरे की फाइनल हुई 17 सदस्यीय स्क्वाड!

Ind Vs Eng

IND vs ENG: आईपीएल के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी. यही वजह है कि इस दौरे पर टीम इंडिया मजबूती से एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी,

ताकि टेस्ट सीरीज में मिली पुरानी और शर्मनाक हार को भूलकर वह यहां एक नई शुरुआत कर सके. इसके लिए एक नया ओपनिंग कंबिनेशन आजमाया जाएगा. साथ ही रोहित शर्मा को भी एक अलग और खास जिम्मेदारी दी जा सकती है.

IND vs ENG: यशस्वी- राहुल करेंगे ओपनिंग

इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर मैनेजमेंट एक अलग ओपनिंग कांबिनेशन आजमाने की कोशिश करेगी, जहां माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, जिनके अंदर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है. हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में इस खिलाड़ी ने जमकर तहलका मचाया जिनका साथ यशस्वी जयसवाल देंगे.

वहीं देखा जाए तो टीम इंडिया के बैकबोन कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह जो काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर है, वह भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं, जिससे टीम इंडिया पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है.

रोहित शर्मा को मिली खास जिम्मेदारी

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को एक अहम जिम्मेदारी दी गई है जो भारत की कप्तानी कर सकते हैं. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी. ऐसे में उनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए और एक विस्फोटक पारी खेलें.

ये है पूरा शेड्यूल

भारत का आखिरी इंग्लैंड (IND vs ENG) में टेस्ट दौरा 2021 में हुआ था जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. उस वक्त कोरोना काल के कारण दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी. 20 से 24 जून के बीच टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच खेलना है. वही 2 से 6 जुलाई दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 जुलाई तीसरा टेस्ट मैच, 30 से 27 जुलाई चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त को पांचवा टेस्ट मैच खेलना है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवार्थी और मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: एशिया कप 2025 पर मंडराए संकट के बादल! पहलगाम हमले के बाद बॉयकॉट की तैयारी में बीसीसीआई

Exit mobile version