Ind Vs Ire Ireland Team Announced 15 Member Squad Against India

IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज टूर पर है। इन दोनों टीमों के बीच कल दूसरा वनडे खेला गया। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया दो टेस्ट के बाद अब 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेलेगी। इसके ठीक बाद अगले महीने अगस्त में भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस श्रंखला में भारतीय टीम 3 टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान होगी। वहीं इसी बीच आयरलैंड की टीम ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। पॉल स्ट्रलिंग के हाथों में टीम की कमान होगी।

पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई है। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो टीम इंडिया को छोड़ विदेश में खेलते आएंगे नज़र, लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल

आयरलैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले ही अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज के साथ चोटिल खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। उनके हाथों में टीम की कप्तानी भी होगी। इसी बीच आयरलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वरिष्ठ खिलाड़ी पॉल स्ट्रिलंग के हाथों में टीम की कप्तानी रहने वाली है। आइए एक नजर डालें उनकी टीम के ऊपर।

आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रएं यूबालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्जडॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

एबी डिविलियर्स बन सकते हैं आईपीएल 2024 में RCB के मेंटॉर