Ind Vs Ire Team India 15-Member Squad Departs For Ireland Tour Jasprit Bumrah Likely To Lead

IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। दोनों के बीच कल पहला वनडे खेला गया जिसे भारत ने जीता। बता दें कि यहां भारतीय टीम को एकदिवसीय श्रंखला के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद मेन इन ब्लू आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए रवाना हो जाएंगी। यहां ये दोनों टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। बहरहाल खबरें ऐसी आ रही हैं कि आयरलैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी होगी। इतना ही नहीं, इस दौरे पर हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि बुमराह के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। आइए जानतें है पूरी बात।

आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की सेना

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: SL vs PAK: श्रीलंका के घर में घुसकर पाकिस्तान ने किया दहन, बल्ले-गेंद से मचाई तबाही, दूसरे टेस्ट में 222 रन और पारी से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी टीम की कमान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। इस सीरीज में आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। वहीं खबरें ऐसी आ रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस सीरीज में वापसी हो रही है। गौरतलब है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट से दूर हैं।

आयरलैंड दौरे पर ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India
Team India

बल्लेबाजी: भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (IND vs IRE) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ और यशस्वी जयसवाल के हाथों में होगी। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों पर होगी।

गेंदबाजी: आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी का भार नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और हर्षित राणा के कंधों पर होगा। टीम में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के रूप में दो स्पिनर होंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

आरयरैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:

पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, नवदीप सैनी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार और हर्षित राणा।

वर्ल्ड कप 2023 में अब 15 अक्टूबर नहीं, इस डेट को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जय शाह ने किया कन्फर्म