IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज टूर पर है। इन दोनों टीमों के बीच कल दूसरा वनडे खेला गया। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया दो टेस्ट के बाद अब 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेलेगी। इसके ठीक बाद अगले महीने अगस्त में भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस श्रंखला में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेयान पराग (Riyan Parag) के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी।
आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की सेना

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘बहुत ज्यादा पैसों का घमंड हो गया है..’ भारतीय खिलाड़ियों पर फूटा कपिल देव का गुस्सा, रवैये को लेकर जमकर लगाई क्लास
रेयान पराग के हाथों में होगी टीम की कमान

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। खबरें ऐसी आ रही है कि रेयान पराग (Riyan Parag) के हाथों में टीम की कमान होगी। गौरतलब है कि वह इमर्जिंग एशिया कप में टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं। आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा ताकि विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जा सके।
आयरलैंड दौरे पर ऐसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड

बल्लेबाजी: भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (IND vs IRE) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल के हाथों में होगी। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों पर होगी।
गेंदबाजी: आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी का भार नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के कंधों पर होगा। टीम में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के रूप में दो स्पिनर होंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
आरयरैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रियान पराग, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, नवदीप सैनी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।
संजू सैमसन ने खेल लिया अपना अंतिम वनडे मैच, अब शायद कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी