Ind Vs Ire Team India Announced For Ireland Tour Hardik Gill Out Suryakumar Will Lead

IND vs IRE: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस साल विश्व कप का आयोजन होना है। उसके तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हैं। आइए एक नजर डालें आयरलैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम के ऊपर।

आयरलैंड दौरे के लिए कार्यक्रमों पर डालें नजर

Ind Vs Ire

आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने निरंतर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, राहुल तेवटिया, अर्जुन तेंदुलकर, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी, तो यही खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसी बीच आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी 19 खिलाड़ियों की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी कप्तानी, तो इनकी करवाई वापसी

सूर्यकुमार के हाथों में टीम इंडिया की कमान

Ind Vs Ire

भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (IND vs IRE) दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया जब आयरलैंड (Ireland vs India) दौरे पर जाएगी तो टीम में उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही खबरें ऐसी आ रही हैं कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे चोटिल खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को भी इस दौरे पर टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा 41 वर्षीय खिलाड़ी अमित मिश्रा को भी टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी हुई।

आरयरैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:

पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यश धुल, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, नवदीप सैनी, अर्जुन तेंदुलकर, अमित मिश्रा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।

अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे