Ind Vs Ire Team India Predicted Playing Xi For First T20 Against Ireland Rinku Singh Debut

Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर के ठीक बाद अब 18 अगस्त से आयरलैंड (IND vs IRE) को खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस दौरे के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है। इस श्रंखला में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने जा रहे हैं। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, आइए एक नजर डालें।

18 अगस्त से शुरु होगा आयरलैंड दौरा

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई है। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज!, लिस्ट में 13.25 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर होंगे टीम के कप्तान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है। टीम मैनेजमेंट ने उनके हाथों में टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में ऐसी होगी प्लेइंग XI

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस सीरीज में वापसी हो रही है। वह इस दौर पर टीम के कप्तान होंगे। पहले मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालें।

बल्लेबाजी: पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान) कर सकते हैं। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, रिंकू सिंह व संजू सैमसन (विकेटकीपर) पर हो सकती है।

ऑलराउंडर: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) में शिवम दुबे व वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं।

गेंदबाज: गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कप्तान जसप्रीत बुमराह करेंगे। वहीं उनके अलावा अर्शदीप सिंह व प्रसिद्ध कृष्णा दो अतिरिक्त तेज गेंदबाज हो सकते हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर के तौर पर अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया का अंतिम-11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।

क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम