Ind-Vs-Ire-Team-India-Squad-For-Ireland-Tour-Jasprit-Bumrah-Will-Lead-The-Side-These-Star-Players-Ruled-Out

IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज टूर पर है। इन दोनों टीमों के बीच आज दूसरा टी20 खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के ठीक बाद अगले महीने अगस्त में भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है। इस श्रंखला में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से वापसी करने जा रहे हैं। उनके हाथों में टीम इंडिया की कमान है।

आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की सेना

Ind Vs Ire
Ind Vs Ire

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई है। आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

आयरलैंड दौरे पर ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

Team India
Team India

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ 3 टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस सीरीज में वापसी हो रही है। वह इस दौर पर टीम के कप्तान होंगे। इस दौरे के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही बता दें कि बुमराह के अलावा चोटिल खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है।

आरयरैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान।

ये भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे बल्ले से करता बैटिंग, कीमत जानकार आपके भी उड़ जायेंगे होश