Posted inक्रिकेट

IND vs IRE: गिल-सूर्या समेत 29 साल का ये खिलाड़ी आयरलैंड सीरीज से हुआ बाहर, ये 3 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस 

Ind-Vs-Ire-These-3-Players-Will-Replace-Gill-Suryakumar-And-Hardik-In-Ireland-Series

IND vs IRE: टीम इंडिया को 18 अगस्त से 23 अगस्त तक तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड के दौरे पर जाना है। दोनों पक्षों ने इस सीरीज के लिए अपनी – अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत ने अपनी बी टीम भेजने के फैसला लिया है। इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का टीम इंडिया के पास यह एक अच्छा मौका है।

यानि इस सीरीज में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जो पिछले लम्बे समय से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ इन दिग्गजों की टीम में कमी को कौन पूरा करेगा।

ये खिलाड़ी लेंगे गिल, सूर्यकुमार और हार्दिक की जगह

Hardik Pandya And Suryakumar Yadav

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल की जगह रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करेंगे। फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि रुतुराज ने जिस तरह का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में दिखाया है, वैसा ही आइरिश खिलाड़ियों के खिलाफ भी दिखाएं। गायकवाड़ को इस दौरे के लिए उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम का कप्तान बनाया गया है।

वहीं, सूर्यकुमार यादव की तरह विरोधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का जिम्मा रिंकू सिंह के कन्धों पर होगा। जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। मध्यक्रम का मोर्चा शिवम दुबे संभालेंगे, जो हार्दिक पांड्या की ही तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों डिपार्टमेंट में कमाल करने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 IPL स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो 32 साल के 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

आयरलैंड दौरा है बेहद अहम

Jasprit Bumrah

इस सीरीज के साथ ही कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी सबसे ज्यादा चर्चा में है। बुमराह के पास इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने का अच्छा मौका है। इसके अलावा कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद लगभग एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

Exit mobile version