एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ही आखिरकार विजेता रही। श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले के मैदान पर झमाझम होती बरसात के चलते ही पाकिस्तान की टीम मैच में बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर पाई। आखिर में दोनों टीमों को ही एक-एक पॉइंट से ही संतोष करना पड़ा। अब 04 सितंबर 2023 को भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच होने वाले मैच पर भी बारिश का साया इस समय मंडरा रहा है। भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए ही करो या मरो की स्थिति वाला है। जो टीम जीतेगी वही अगले राउन्ड में जाने वाली है।
रद्द हो सकता है भारत और नेपाल का मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज (03 सितंबर 2023) को भी लगातार श्रीलंका के कैंडी शहर पर बारिश हो रही है, भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच वाला मैच भी इस के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाना है। यदि कल तक या आज रात तक बारिश नहीं रुकती है तो यह मैच भी रद्द हो सकता है। क्योंकि बीते 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण से मैदान में पानी भरा हुआ है और वह कम समय में सुख भी नहीं सकता है।
भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें आज तक कभी भी किसी बड़े टूर्नामेंट में आपने-सामने नहीं आई हैं। यह पहला मौका है जब एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत टीम नेपाल की क्रिकेट टीम से भिड़ने जा रही है। दोनों देशों के तमाम क्रिकेट फैंस भी अब इस मैच को पूरा देखना चाहते हैं। लेकिन बारिश फिर से मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग की वेबसाईट से भी बारिश के होने की ही अपडेट है, वहाँ से बारिश ना होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
मैच नहीं हुआ तो क्या भारत हो सकती है बाहर?
गौरतलब है कि भारत और नेपाल (IND vs NEP) के मैच में बारिश के होने से टूर्नामेंट पर कितना असर पड़ने वाला है, इसको लेकर भी कुछ अपडेट सामने आए हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि यह मैच रद्द होता है तो क्या भारत अगले राउन्ड में जाएगी या नहीं? तो इस सवाल का जवाब है हाँ,, क्योंकि भारत के पास अपनी 1 अंक है, जबकि नेपाल की टीम के पास 0 ही पॉइंट हैं। मैच रद्द की परिस्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा और जिसके कारण भारत 2 पॉइंट्स के साथ अगले राउन्ड में जाएगी। वहीं नेपाल की टीम 1 अंक होने के कारण टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:-