IND vs NEP: इस समय अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup 2023) खेला जा रहा है। अगले साल जनवरी में खेले जाने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट काफी अहम है और टीम इंडिया अपना खेल भी उसी प्रकार से दिखा रही है। आज यानि 12 दिसंबर को नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नीली जर्सी वाली टीम ने नेपाल को 10 विकेट से पटखनी ख़िताब की तरफ अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 52 रन पर धराशायी हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाएं केवल 7.1 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत हासिल कर ली। आइये आपको विस्तार से इस मुकाबले की जानकारी देते हैं।
IND vs NEP: राज लिम्बानी ने नेपाल को सस्ते में किया ढेर
टीम इंडिया ने इस मुकाबले (IND vs NEP) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला एकदम सटीक बैठा। उन्होंने नेपाली टीम को 22.1 ओवर में केवल 52 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसमें से भी 13 रन भारतीय गेंदबाजों ने एक्स्ट्रास में खर्च किए हैं।
राज लिम्बानी ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए। उन्होंने 9.1 ओवर गेंदबाजी की और केवल 13 रन खर्च करते हुए 7 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया। राज के अलावा आराध्य शुक्ला ने 2 और अर्शिन कुलकर्णी ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं, नेपाल के लिए सर्वाधिक 8 रन हेमंत धामी ने बनाए।
यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये
नेपाल का कोई बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा
जी हां, भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी नेपाली बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। “1,7,0,2,4,0,7,4,2,8,4” यह कोई फ़ोन नंबर नहीं बल्कि आज के मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाजों के क्रमशः निजी स्कोर है। इसी के चलते वे भारत के सामने केवल 53 रन का लक्ष्य खड़ा कर सके।
इस छोटे से टारगेट को टीम इंडिया बिना कोई विकेट गंवाएं आसानी से हासिल कर लिया। आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने 7.1 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी। आदर्श ने 2 चौकों और छक्कों की मदद से 13 (13) रन बनाए, जबकि अर्शिन ने 1 चौका और 5 छक्के जड़ते हुए 43 (30) रन की पारी खेली।