IND vs NEP: भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप 2023 में ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला गया। वर्षा से बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 230 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 17 रन बना लिए थे उस वक्त जोरदार बारिश आ गई। जब बारिश रुकी उसके बाद टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 2.5 ओवर पहले ही बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।
नेपाल ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

श्रीलंका के पल्लिकल में 4 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए का आखिरी और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था। इस करो या मरो वाले मैच में भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद दमदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। उनकी टीम की तरफ से आसिफ शेख ने सबसे अधिक 58 रनों की पारी खेली। अंत में नेपाल ने 48 ओवर में 230 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा फेरबदल, BCCI ने एशिया कप के लिए घोषित की नई टीम, बाहर हुए ईशान किशन
टीम इंडिया ने नेपाल को विकेटों से रौंदा

भारतीय टीम आज नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ एशिया कप 2023 का एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेलने उतरी। नेपाल द्वारा मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 17 रन बना लिए थे उस वक्त जोरदार बारिश आ गई। जब बारिश रुकी उसके बाद टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। दुबारा बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (74), शुभमन गिल (67) ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने इस मैच को 2.5 ओवर पहले ही बिना कोई विकेट खोए जीत लिया।