IND vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 15 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) इस मुकाबले में आमने-सामने है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान झोंकेंगी। हालांकि इस मैच से पहले नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं कि बीसीसीआई ने अपनी मनमानी करते हुए इस मैच को नई पिच के बजाय पुरानी पिच पर करवा रही है।
वानखेडे़ की पिच को लेकर गहराया विवाद

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहेगी, वह 19 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। हालांकि इस मैच से पूर्व बीसीसीआई (BCCI) विवादों में घिर गई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की एक अखबार ने यह दावा किया कि बीसीसीआई ने अपने पॉवर का इस्तेमाल कर इस मैच की पिच को बदल दिया। उन्होंने पहले कई मुकाबलों में इस्तेमाल की गई पुरानी पिच पर ही यह मैच करवाया। इसके पीछे का कारण बताया गया कि भारतीय स्पिनरों को मदद पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया। वहीं कुछ खबरों के मुताबिक आईसीसी के कुछ अधिकारी बीसीसीआई की दखलअंदाजी से नाराज थे।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफानल की जंग

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का पहले सेमीफाइनल में आमना-सामना है। सिक्का उछला और टीम इंडिया के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि दोनों टीमों की ओर से इस मुकाबले के लिए अंतिम-11 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही इस टूर्नामेंट की दो शक्तिशाली टीमों में से एक रही हैं, ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। देखना है इस हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले में जीत किसी होगी।
IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन