Ind Vs Nz : पहले स्पिनरों का कमाल, फिर रोहित और बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, कीवी टीम को 4 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने अपने नाम की चैंपियंस ट्रॉफी

IND vs NZ : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड ( (IND vs NZ) ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत कर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित की शानदार पारी के बदौलत 49 ओवर पर 254 रन बनाकर खिताब जीत लिया है।

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

Ind Vs Nz

न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 251 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs NZ) की शुरुआत शानदार थी। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दवाब बनाया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की कप्तानी पारी खेली। भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा, गिल 31 बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए लेकिन कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रोहित 76 रन बनाकर आउट हो गए।

उसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया श्रेयस और अक्षर के बीच 61 रन की शानदार साझेदारी हुई। अय्यर 48 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अक्षर पटेल, केएल राहुल ने पारी संभाली राहुल ने इस मैच मे 34 रनों का शानदार योगदान दिया और आखिरी में सर जडेजा ने चौका के साथ भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

यह भी पढ़ें: फाइनल समाप्त होते ही सन्यास लेंगे जडेजा! कोहली ने स्पेल खत्म होते ही गले लगाकर दिया बधाई

भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंसे कीवी बल्लेबाज

Ind Vs Nz

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम (IND vs NZ) की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद कुलदीप का कमाल देखने को मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। इसके बाद डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी संभालने की कोशिश की।

मिचेल ने लाथम के साथ 33 रन की और फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। लाथम को जडेजा और फिलिप्स को वरुण ने पवेलियन भेजा। लाथम 14 रन और फिलिप्स 34 रन बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक जड़ा। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेसवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते 53 रन बनाए । सैंटनर आठ रन बनाकर रन आउट हुए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के नाम 1-1 विकेट रहा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ओछी हरकत करते दिखे गौतम गंभीर! सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास