IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में आज रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) बीच मुकाबला खेल गया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती दिखाई दी और 205 पर ही सिमट गईं। इसी के साथ भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज कर ली है।
249 पर सिमटी भारत की टीम
न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुआ। इस मैच में भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 15, तो शुभमन गिल ने 2 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। वहीं, तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने 11 रन बनाए। मगर इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 79 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाकर भारत को संकट से बाहर निकाला।
केएल राहुल ने 23, हार्दिक पंड्या ने 45, रविंद्र जडेजा ने 16, मोहम्मद शमी ने 5 और कुलदीप यादव ने नाबाद 1 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके। तो वही काइल जेमिसन, विलियम ओ’रुर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: “बाबर आज़म के सामने विराट कोहली ‘जीरो’ हैं” पाकिस्तानी कोच के बिगड़े बोल, भारतीय दिग्गज का किया अपमान
205 में सिमटी न्यूजीलैंड की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कीवी (IND vs NZ) टीम 205 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से धूल चटा दी है। आपको बता दें, ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टीम इंडिया का अजय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक दूसरा सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! रोहित, गिल, कोहली, अय्यर, पंत…..