IND vs OMA : एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण के अंतिम मैच में भारत और ओमान की टीमें आमने-सामने थी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुपर-4 से पहले इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने ओमान को 21 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की। आगे इस पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
भारत और ओमान (IND vs OMA) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप स्टेज में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 38 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दी।
वहीं संजु सैमसन ने 56 रन, तिलक वर्मा 29 रन और अक्षर पटेल ने 26 रनों की बेहतरीन इनिंग खेलकर टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस मुकाबलें में टीम की बल्लेबाजी क्रम में बहुत बदलाव दिखे, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव तो 8 विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरें।
ओमान का बेहतर प्रयास
एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण के अंतिम मैच (IND vs OMA) में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने बेहतरीन प्रयास किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाएं, इस दौरान ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं हम्माद मिर्जा ने भी 51 रनों की कमाल की पारी खेली। हालांकि टीम को जीत दिलाने में असफल रहें।
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
भारत और ओमान (IND vs OMA) के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुल 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। हालांकि इस मैच में ओमान टीम के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। कोई भी गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। हार्दिक,कुलदीप, अर्शदीप और हर्षित को 1-1 विकेट मिलें। वहीं इस मैच में एक विकेट लेकर अर्शदीप सिंह ने टी20ई करियर में 100 विकेट पूरे किए, वह भारतीय क्रिकेट टीम के पहले गेंदबाज बनें जिन्होंने यह कारनामा किया है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज में इस खिलाड़ी की वापसी तय! शानदार प्रदर्शन से जीता सबका दिल
एशिया कप 2025 से जुड़ी खबरें पढ़नें के लिया यहाँ क्लिक करें