Posted inक्रिकेट

भारत-पाकिस्तान का मैच बन चुका है कई बार अखाड़ा, भारतीय खिलाड़ियों की हो चुकी है जबरदस्त फाइट, चल चुके हैं लात-घूसे 

Ind-Vs-Pak-5-Biggest-Fights-Of-India-Pakistan-Match

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का नाम सुनते ही एक चीज जो सबसे पहले जेहन में आती है, वो है प्रतिद्वंदीदा। चाहे खेल का मंच हो राजनीति मसले, दोनों देशों के बीच टकराव हमेशा रहता है। राजनीतिक मामलों में तो अक्सर एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी कर हमला किया जाता है, लेकिन भूतकाल में खेल के मैदान को कई बार जंग के मैदान में तब्दील होते देखा गया है।

अब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमें एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होने जा रही हैं। यह मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद स्थिति दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले हम आपको 5 ऐसे वाकिए बताएंगे, जब दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान में ही एक दूसरे से भिड़ गए, तो आइये देखते हैं –

जब शोएब अख्तर पर आगबबूला हुए राहुल द्रविड़

Rahul Dravid And Shoaib Akhtar

टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आमतौर काफी शांत देखा गया है। वे मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में अपना आपा नहीं खोते हैं। मगर एक बार द्रविड़ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से लाइव मैच के दौरान भिड़ गए थे।

यह वाकिया 2004 चैंपियंस ट्रॉफी का है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बर्मिंघम में मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान द्रविड़ ने अख्तर की एक गेंद पर शॉट खेलकर दो रन लेने के लिए तेजी से दौड़ लगाई, लेकिन इसी बीच अख्तर उनके रस्ते में खड़े हो गए। रन पूरा करते हुए द्रविड़ शोएब से टकरा गए, जो गेंद को देख रहे थे। इस बात पर राहुल द्रविड़ को काफी गुस्सा आ गया।

द्रविड़ ने झल्ला कर अख्तर को रस्ते से हटने को कहा। इससे शोएब को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने द्रविड़ को पलट कर जवाब दे दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक और अंपायर को बीच में आना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूर किया गया।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

चौका खाने के बाद गंभीर से चिढ़े अफरीदी

Gautam Gambhir And Shahid Afridi

गौतम गंभीर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। उन्हें छेड़ने वाले हर प्रतिद्वंदी का गंभीर मुँह तोड़ जवाब देते थे। ऐसा ही एक वाकिया 2007 में भी हुआ, जब गौतम गंभीर को छेड़ना शाहिद अफरीदी को काफी भारी पड़ा।

दरअसल, 2007 में पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई थी। 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया था। इस मैच में गौतम ने जब शाहिद की गेंद पर चौका जड़ा, तो शाहिद चिढ गए और गौतम को कुछ बोलने लगे। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी इस पर कुछ ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी।

मगर इसके बाद अगली गेंद पर रन दौड़ते समय गंभीर और अफरीदी आपस में टकरा गए। बस फिर क्या था दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर गली गलौच हुई। मामला आगे बढकर हाथापाई तक पहुंचता, उससे पहले अंपायर दोनों को अलग करने में सफल रहे।

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुई कहासुनी

Harbhajan Singh And Shoaib Akhtar

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का करियर काफी विवादित रहा। इन्ही में से एक वाकिया साल 2010 का है, जब वे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से मैदान पर भिड़ गए।

यह घटना 2010 एशिया कप की है, जब भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मैच जीतने के लिए आखिरी 7 गेंदों में 7 रन बनाने थे। ऐसे में अख्‍तर ने हरभजन सिंह को उकसाने के लिए परेशान करने वाली गेंद डाली। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही बहस शुरु हो गई। हालांकि, अख्तर को भज्जी से पंगा लेना काफी भारी पड़ा। हरभजन ने इसके बाद आमिर के अगले ओवर में बेहतरीन छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिला दी।

जीत दिलाने के बाद हरभजन सिंह ने शोएब अख्‍तर के सामने काफी आक्रामक अंदाज में जीत का जश्न मनाया। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस शायद ही इस रोमांचक मैच को कभी भुला पांएगे।

वीरेंदर सहवाग ने दिया था शोएब अख्तर को मुंहतोड़ जवाब

Virender Sehwag And Shoaib Akhtar

भारत – पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैचों में खिलाड़ी आपस में कहासुनी में उलझ जाते थे और एक ऐसी ही घटना साल 2003 में भी हुई थी, जब शोएब अख्तर, वीरेंद्र सहवाग को बाउंसर फेंक कर परेशान कर रहे थे। मगर तभी वीरू ने अख्तर को कुछ ऐसा कहा, जिससे भारतीय फैंस आज भी पाकिस्तान को ट्रोल करते हैं।

दरअसल, खुद सहवाग ने 2003 के एक टेस्ट मैच को याद करते हुआ बताया था कि वे शोएब की बाउंसर से परेशान हो गए थे, जिस कारण उन्होंने शोएब से सचिन को भी बाउंसर डालने के लिए कहा। मगर सचिन ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। वीरू ने बताया

“मैंने शोएब को कहा कि ‘तेरा बाप खड़ा है वो नॉन स्ट्राइक एंड पर, उसको डाल बाउंसर वो मार के दिखाएगा।’ नॉन स्ट्राइकर एंड पर तेंदुलकर था। नेक्स्ट ओवर में जब उसने (शोएब ने) तेंदुलकर को बाउंसर डाला तो तेंदुलकर ने छक्का मारा। इसके बाद मैंने शोएब को कहा, ‘ बेटा बेटा होता होता है और बाप बाप होता है।”‘

गौतम गंभीर और कामरान अकमल की हुई बहस

Gautam Gambhir And Kamran Akmal

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के बीच भी मैदान पर गहमा गहमी हो चुकी है। यह बात 2010 एशिया कप की है, जब दोनों खिलाड़ियों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि बीच बचाव करने के लिए गंभीर के साथ बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर्स को भी आना पड़ा।

दरअसल, मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बार-बार अपील कर रहे थे, जिससे परेशान होकर गंभीर उनसे भिड़ गए। बाद में कामरान ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि गंभीर ने उन्हें गाली दी है, लेकिन ऐसा नहीं था वे खुद से बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version