IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। तमाम क्रिकेट फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला की उम्मीद होगी। इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद का असर मैदान पर भी देखने को मिलता है। दोनों देशों को फाइनल हारना मंजूर होता है मगर एक दूसरे के खिलाफ हार कहीं से भी स्वीकार्य नहीं होता। हालांकि इस मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल यह मैच बड़ी वजह के चलते कैंसल हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान की एशिया कप में भिड़ंत

बीसीसीआई व पीसीबी के बीच सुरक्षा को लेकर लंबे समय तक चले खिंचातनी के कारण काफी समय तक एशिया कप को लेकर संशय बरकरार रहा। हालांकि बाद में चलकर इसे मंजूरी मिली मगर शर्त यह रखी गई कि भारत के मुकाबला अन्य देशों में होंगे। पहले इसका आयोजन पाकिस्तान में होना था, मगर बाद में कुछ मैचों की मेजबानी श्रीलंका को भी दी गई। 30 सितंबर को इसका आगाज़ हुआ। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: “सबने बेहद खराब…” हार के बाद फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा, खुद को छोड़ पूरी टीम को ठहराया जिम्मेदार
इस बड़ी वजह से मुकाबला हो सकता है रद्द

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें 2 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले पर होंगी। हालांकि इस मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मैच बारिश की भेंट चढ़ने की संभावना है। पल्लिकल में होने वाले इस मैच में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 91 % संभावना है कि बरसात होगी। बता दें कि पिछले दो दिनों से वहां लगातार बारिश हो रही है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो 2 सितंबर को भी बरसात होगी। ऐसा होता है तो तमाम फैंस को करारा झटका लग सकता है।