ind vs pak : हार का दर्द भुला कर टीम इंडिया से मिली पाकिस्तानी खिलाड़ी, आइडल स्मृति मंधाना के साथ खिंचाई तस्वीरें, वीडियो हुआ VIRAL
ind vs pak : बीते रविवार के दिन आईसीसी विमेन t20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का ग्रुप बी का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान पाकिस्तान ने अपने 4 विकेट गवाएं थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने खिंचाई तस्वीरें
मैच खत्म होने के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम की महिला क्रिकेटर भारतीय महिला क्रिकेटर से आकर मिली। उन सभी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी सारी तस्वीरें दिखाई और भारत का शुक्रिया अभिनंदन किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो की शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज आयशा नसीम रिचा घोष को वेल्डन कहती दिखाई दे रही है। इसके अलावा पाकिस्तान की अनुभवी खिलाड़ी निदा डार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के साथ हंसी ठिठोली करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो एक बहुत ही अच्छा संदेश भी दे रहा है।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 7 विकेट से मैच को जीता है। भारत की जीत में सबसे अहम योगदान जोमिमा रोड्रिग्स का रहा है। जिन्होंने केवल 38 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।
इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज रिचा घोष ने भी केवल 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया और नाबाद रही। बता दे कि भारत ने इस मैच को केवल 19वें ओवर में ही जीत लिया। फिलहाल पूरे सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम की इस जीत की चर्चा हो रही है और हर कोई महिला टीम की जीत पर उन्हें बधाई दे रहा है।
ये भी पढ़े : नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, लेकिन स्टाफ ने मैदान के साथ अरमानों पर फेरा पानी