IND vs PAK: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तहत खेला जा रहा भारत बनाम पाकिस्तान मैच बीते दिन यानि 10 सितंबर को बारिश की भेंट चढ़ गया। निर्धारित समय तक मैदान की स्थिति ठीक न होने के चलते अंपायर और मैच रेफ्री इस नतीजे पर पहुंचे कि इस मैच को अगले दिन के लिए टाल दिया जाए। अब यह मैच आज यानि सोमवार 11 सितंबर को दुबारा खेला जाएगा। इस मैच की अगर बात करें तो भारत ने जब 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे, तब बारिश ने दस्तक दे दी। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि रिजर्व डे के भी दिन जोरदार बारिश हुई है।
टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कल यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। बारिश आने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। अब यह रिजर्व डे के दिन फिर से शुरु होगा।
यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच
रिजर्व डे के दिन भी बारिश का है साया

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बेहद मजबूत स्थिति में जाती हुई नजर आ रही थी। हालांकि भारतीय पारी के मध्य में जोरदार बारिश हो गई। उसके बाद इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने इस मैच को अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन तक स्थगित कर दिया। अब यह मैच आज सोमवार 11 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि रिजर्व डे के दिन यहीं से मैच को आगे बढ़ाया जाएगा। अगर आज भी मैच नहीं हुआ तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। पाकिस्तान के इसी के साथ 3 अंक हो जाएंगे। वहीं टीम इंडिया को अगले दोनों मुकाबला जीतने होंगे तभी वो फाइनल में पहुंच पाएंगी।