IND vs PAK: रोहित शर्मा की सेना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ शानदार आगाज कर दिया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से रौंद दिया है। वहीं 23 फरवरी को भारत और पांकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI –
पंत और चक्रवर्ती की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे वहीं चौथे नंबर पर बदलाव करते हुए मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर की जगह पंत को मौका दे सकती है। जबकि पांचवे नंबर पर केएल राहुल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसी के साथ यह माना जा रहा है कि इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, पाकिस्तान की धुनाई करेगा 5 गर्लफ्रेंड वाला खिलाड़ी, नाम करेगा ‘मैन ऑफ द मैच’
अय्यर- कुलदीप बाहर!
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस मैच में अय्यर 17 गेंदों पर महज 15 रन बनाकर चलते बने। वही कुलदीप की बात करे तो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में वे एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। कुलदीप ने 10 ओवरों के स्पेल में 43 रन खर्च किए थे। श्रेयस और कुलदीप के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ आगामी मैच से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह ऋषभ पंत और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होंगे विराट कोहली, गौतम गंभीर इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला