Ind Vs Pak Ishan Kishan Hardik Pandya Outplayed Pakistan Team Alone Hit 16 Fours Together

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच आज एशिया कप 2023 का थ्रिलर मुकाबला चल रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। कप्तान रोहित शर्मा केवल 11 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और उनके खाते में अभी 4 रन ही जुड़े थे कि शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका और शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर भी जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद ईशान किशन व हार्दिक पांड्या ने न केवल टीम को संभाला बल्कि रन बनाते चले गए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

श्रीलंका के पल्लकिल स्टेडियम में आज यानि 2 सितंबर को एशिया कप 2023 के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर हुई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे और टॉस जीतने में कामयाब रहे। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला भारत के खिलाफ चला गया। टीम इंडिया के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में निपट गए। रोहित ने 11 व विराट ने 4 रन बनाए। उनके बाद शुभमन गिल 10 रन बनाकर चलते बने। वहीं श्रेयस अय्यर भी 14 रनों पर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: “कोहली नहीं चोकली है..” विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ रहे फ्लॉप, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई धज्जियां

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारतीय टीम ने आज एशिया कप 2023 में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके चोटी के 4 बल्लेबाज केवल 66 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाचवें नंबर पर बैटिंग करने आए ईशान किशन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला और मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन 82 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। वहीं हार्दिक समाचार लिखे जाने तक 80 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी टिके हुए थे।

यहां देखें वीडियो:

 

VIDEO: रोहित शर्मा का छूटा कैच तो मर्यादा भूल बैठे पाक कप्तान, सरेआम दी भद्दी गाली