Ind Vs Pak Mohammad Shami Dropped From Match Against Pakistan Fans Outraged On Social Media

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज यानि 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के अंतिम-11 की अगर बात करें तो इसमें ईशान किशन को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर क्या रिएक्शन दिया, आइए जानते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ शमी को नहीं मिला मौका

Mohammed Shami
Mohammed Shami

आज तारीख 2 सितंबर है और आज एशिया कप 2023 का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। टॉस भारतीय टीम के पक्ष में गया। कप्तान रोहित ने पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन का जिक्र करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस बड़े मैच में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला था। गौरतलब है कि उन्होंने काफी समय से टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन किया और भारत को कई दबाव भरे मुकाबले जिताए हैं। पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ शमी को बाहर करने के फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों से डरे रोहित शर्मा, पाक टीम के इन 3 गेंदबाजों के लिए कही ये बात, सुनकर भारतीय फैंस का टूट जाएगा दिल

सोशल मीडिया पर फैंस का जमकर फूटा गुस्सा

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार की वजह बनेगा अपने ही देश का खून, झट से भेज देता है 4 खिलाड़ियों को पवेलियन