Posted inक्रिकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को जमकर धोया, सिर्फ 5 ओवरों में 121 रन बना क्वाटरफाइनल में किया प्रवेश

Ind Vs Pak
IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा से हाई वोल्टेज रहे हैं। दोनों देशों के खराब राजनीतिक संबंध खेल के माहौल को भी गरमा देते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों चिर प्रतिद्वंदी एक बार फिर सामने सामने आए, जहां पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के अगले चरम में जगह बना ली है। आइये आपको पूरे मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

पाकिस्तान ने चटाई भारत को धूल

Pakistan

हॉन्ग कॉन्ग में इन दिनों हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट चल रहा है। भारत ने यहां अपने अभियान की शुरुआत करारी हार के साथ की है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 119/2 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे हरी जर्सी वाली टीम ने महज 5 ओवर में बिना विकेट गंवाएं हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी समेत इन खूंखार गेंदबाजों को मिला इंग्लैंड दौरे के लिए मौका, अंग्रेजों को घर में घुस कर चटाएंगे धूल

5 ओवर में चेज किया लक्ष्य

Ind Vs Pak

भारत से मिले 6 ओवर में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने शानदार शुरुआत की। विकेटकीपर अखलाक ने 12 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 40* रन जड़े। वहीं, आसिफ ने महज 14 गेंदों में 55 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। नियमों के अनुसार आसिफ को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान फहीम अशरफ ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 5 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 22 रन बना दिए और पाकिस्तान को आसानी से जीत दिला दी।

भारत ने की पहले बल्लेबाजी

Robin

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। ऐसे में भारत ने निर्धारित 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। भरत चिपली ने सबसे अधिक 16 गेंदों में 6 चौकों और 4 छ्क्कों के दम पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 8 गेंदों में तूफानी अंदाज में 31 रन बनाए।

वहीं, केदार जाधव ने 8 रन, मनोज तिवारी ने 17* और स्टुअर्ट बिन्नी ने 4* रन रन योगदान दिया। भारत को हराकर पाकिस्तान ने अब हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़ेंइस युवा क्रिकेटर की राह का कांटा बने गौतम गंभीर, जीते-जी नहीं होने देंगे टीम इंडिया में एंट्री, जवानी में किया करियर बर्बाद

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version