IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैच जीतकर अजेय हैं, लेकिन शनिवार को किसी एक टीम का जीत का सिलसिला थम जाएगा।
टीम इंडिया के बल्लेबाज खासतौर पर टॉप आर्डर इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से बड़ी पारियां निकली थी। वहीं, शुभमन गिल भी अब मैच खेलने के लिए फिट हो चुके हैं। ऐसे में इस समय पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों की रातों की नींद हराम हो गई है।
IND vs PAK: पाकिस्तानी खेमे में है भय का माहौल
पाकिस्तानी टीम इस समय भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म से काफी डरी हुई है। इस बात का सबूत गुरुवार को उनके प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिला, जब पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और पार्ट टाइम लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ‘स्पॉट’ गेंदबाजी का अभ्यास किया।
इस तरह का अभ्यास आमतौर पर युवा गेंदबाजों को कराया जाता है, जिससे उनकी लाइन और लेंथ में सुधार आए। मगर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देख रेख में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस तरह की ट्रेनिंग कर अपना डर जग जाहिर कर दिया है।
इस तरह से किया पाकिस्तानी स्पिनर्स ने अभ्यास
पाकिस्तानी स्पिनर्स ने गुरुवार को अन्य टीम के साथ मुख्य नेट्स पर अभ्यास नहीं किया। उन्होंने मोर्ने मोर्कल की निगरानी में स्पॉट गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया। मोर्कल ने छह मीटर से चार मीटर की रेंज में मार्क के रूप में प्लास्टिक के स्टंप लगाए। इसके अलावा उन्होंने स्टंप्स के बीच लाल प्लास्टिक का कोन रख कर पाकिस्तानी स्पिनर्स को लाइन – लेंथ फॉलो करने को कहा।
हालांकि, शादाब खान के अलावा अन्य दोनों स्पिनर ज्यादा सटीक नहीं रहे। नवाज और इफ्तिखार ने या तो गेंद बहुत शॉर्ट पिच या फिर ओवर पिच फेंकी। इसके बाद इन्होने पाकिस्तानी के खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग का अभ्यास भी किया।
वर्ल्ड कप में 8वीं बार होगा IND vs PAK मैच

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अभी तक 134 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 56 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान ने 73 वनडे मैचों में सफलता हासिल की है। हालांकि, वर्ल्ड कप की बात करें, तो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दोनों चिर प्रतिद्वंदियों (IND vs PAK) का आमना सामना 7 बार हुआ है और इन सभी में भारत ने बाजी बारी।
अब दोनों टीमों के बीच 8वीं बार मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या भारत अपनी जीत की स्ट्रीक को कायम रखता है या पाकिस्तान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ पहली जीत हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश