IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी तो वही पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखने के लिए एडी चोटी का जोर लगाएगी। इन सब के बीच खबरें आ रही है कि टीम इंडिया का एक खूंखार गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू कर सकता है। और इस महामुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
भारत का ये गेंदबाज करेगा डेब्यू
दरअसल हम जिस भारतीय गेंदबाज की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) होने वाले महामुकाबले में अर्शदीप चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अर्शदीप के पास बड़े मुकाबलों का अच्छा अनुभव है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अनुभव के साथ-साथ विविधता भी लाता है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी टीम में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: एलेक्स कैरी ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, छलांग देख सुपरमैन को भी आ जाएगी शर्म
पहले मुकाबले में नहीं मिला था मौका
आपको बता दें, अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया था। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। लेकिन पाकिस्तान (IND vs PAK) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्हें खिलाकर टीम मैनेजमेंट रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
साथ ही हर्षित के पास अनुभव की कमी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट अर्शदीप को डेब्यू करने का मौका दे सकती है। अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दबाव में शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
वनडे में कुछ ऐसे है आंकड़े
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 5.17 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/37 का रहा है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को मिला बंपर फायदा, सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता हुआ आसान