IND vs PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अब सुपर 4 के दौर में भी पहुँच चुका है। कल (06 सितंबर 2023) पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का पहला मैच लाहौर में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने बड़े ही बेहतरीन अनाज से बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के पहले मैच में जीत से अपना आगाज किया है। वहीं अब पाकिस्तान का दूसरा मैच आने वली 10 सितंबर को भारत (IND vs PAK) से होने जा रहा है। इस मैच को लेकर हाइप अभी से ही बहुत ही ज्यादा हो चुकी है।
श्रीलंका के कोलंबो में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें बारिश के आसार भी बताए जा रहे हैं। अब देखना होगा क्या ये मैच समय अनुसार पूरा हो पाता है या फिर नहीं। दोनों टीमें जब ग्रुप स्टेज में मुकाबले के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने आई थीं। तब बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया था। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मुकाबले को लेकर टीम इंडिया पर हमला बोलते हुए बहुत बड़ी बात कह दी है। आइए इसको जानते हैं कि आखिर क्या कहा है बाबर आजम ने।
मैच से पहले बाबर ने दी ये चेतावनी
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बना रखे हैं। नेपाल के विरुद्ध हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल की टीम को बड़े ही आराम के हरा दिया था। जिसके बाद टीम के हौसले ओर बुलंद हो चुके हैं। इस टीम की दूसरी जीत बंगलादेश पर थी, लेकिन अब अगला मैच भारतीय टीम (IND vs PAK) के धुरंधरों के साथ होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस मैच से पहले दोनों देशों क्रिकेट फैंस जहां पहले से ही सोशल मीडिया पर भीड़ रहे हैं, इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के एक बयान ने खलबली मचा दी है। बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के तुरंत बाद टीम इंडिया को चुनौती देते हुए यह भी कहा, “यह जीत हमें ओर ज्यादा आत्मविश्वास देगी, हम बड़े मुकाबलों के लिए हमेशा तैयार हैं। हम अगले मुकाबले में भी अपना 100 प्रतिशत देंगे।”
मैच को लेकर अपडेट
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर 2023 को खेला जाना है। टीम इंडिया (Team India) जहां नेपाल को हराने के बाद इस मैच में उतरने वाली है। वहीं पाकिस्तान बांगलादेश को हराकर इस मुकाबले में दम भरेगी। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस मैच में बुलंद हौंसलों के साथ खेलने के लिए उतरने जा रही है। 10 सितंबर को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। यदि, अगर कोलंबो के मौसम के बारे में चर्चा करें तो वहाँ 80% बारिश के अनुमान जताए जा रहे हैं। यानी मुकाबले में बारिश का खलल भी इस दौरान पड़ सकता है। यदि बारिश ने ज्यादा दखलअंदाजी की तो यह मुकाबला भी रद्द हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:-
बड़ी खबर: सीरीज खेलने पाकिस्तान टीम आएगी भारत, बेंगलुरु में इसी महीने से होगी इंडिया-पाक की जंग