IND vs PAK : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शुरुआती 2 झटके दिए। हालांकि उसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालते हुए 82 रनों की साझेदारी निभाई,इसी बीच मैदान में दर्शकों का उत्साह भी देखते बना। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने दर्शकों ने जी श्री राम के नारें लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs PAK : मैच में दर्शकों ने लगाए जी श्री राम के नारें

विश्व कप 20223 (World Cup 2023) का 12 वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जा रहा है,पहले बलेबाज़ी कर रही पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 73 रन के टीम स्कोर पर विद कर दिया। उसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच 82 रनों की एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इन दोनों के बल्लेबाजी के दौरान ही दर्शकों का एक झुंड जी श्री राम के नारे लगता हुआ नजर आया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
DJ playing Jai Shree Ram song at the Stadium and crowd Enjoying it 🔥#INDvsPAK #INDvPAK pic.twitter.com/L6xrNUCWfO
— Dank jetha (@Dank_jetha) October 14, 2023
मोहम्मद सिराज ने दिलाई टीम इंडिया को सफलता

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने पहले 2 विकेट केवल 73 रन के स्कोर पर हासिल कर लिया। उसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली।
इसी बीच इस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अर्धशतक लगा चुके पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करके पनप रही बड़ी साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले सौद शकील और फिर उसी ओवर में इफ्तिखार अहमद को चलता कर टीम इंडिया की स्थति को और मजबूत कर दिया।