Rohit Sharma: भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में 228 रनों से करारी शिकस्त दे दी। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पारी 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनके दो स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम ओवर में महज 128 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की इस जीत को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।
भारत ने सुपर-4 में जीत के साथ शुरुआत की

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान के तीन विकेट केवल 47 रनों पर ही गिर गए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनकी पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई। भारत ने इस मैच को 228 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: 19 चौके- 24 छक्के, टी20 का सबसे रोमांचक मैच, 10 रनों के अंदर गिरे 5 विकेट, शाई होप ने जिताया हारा हुआ मैच
“यह उनके प्रयासों के बाद ही संभव हो पाया”

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के तहत तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 228 रनों से जीत लिया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस मैच के दौरान काफी लाजवाब रही। पहले भारत के टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। उसके बाद गेंदबाजी कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। अपनी टीम द्वारा कमाल के प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड स्टाफ का भी धन्यवाद दिया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,
“हम बस मैदान पर जाकर बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते थे। बहुत से लड़कों ने इतना क्रिकेट नहीं खेला था। यह मैदानकर्मियों के लाजवाब प्रयास के कारण ही संभव हो सका। मैं जानता हूं कि पूरे मैदान को ढंकना और कवर हटाना कितना कठिन है। पूरी टीम की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।’ (बल्लेबाजी पर) शानदार प्रदर्शन, कल से ही। जब हमने शुरुआत की, तो हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ तालमेल बिठाना होगा, दो अनुभवी (कोहली और राहुल) लोगों को पता था कि उन्हें अपनी नजरें जमाने में समय लगेगा और फिर हम पारी को आगे बढ़ा सकते हैं।”
“बुमराह अच्छा लग रहा है, उसने गेंद को दोनों तरफ घुमाया और पिछले 8-10 महीनों में उसने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। बुमराह केवल 27 साल के हैं, उनके लिए खेल छोड़ना आदर्श नहीं है लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे पता चलता है कि वह क्या कर रहे हैं। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखते हुए, सलामी बल्लेबाजों और फिर विराट और केएल के साथ बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं। विराट की पारी शानदार रही। और फिर केएल का चोट से वापसी करना और फिर टॉस से 5 मिनट पहले पता होना कि वह खेल रहा है, इस तरह से खेलना खिलाड़ी की मानसिकता को दर्शाता है।”