Posted inक्रिकेट

IND vs PAK: अभिषेक ने मचाई तबाही, गिल ने दिखाया क्लास टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को बताया उसका असली स्थान, 6 विकेट से जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत

Ind Vs Pak: अभिषेक ने मचाई तबाही, गिल ने दिखाया क्लास टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को बताया उसका असली स्थान, 6 विकेट से जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत

IND vs PAK : एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गँवाएं 17 ओवर में ही हासिल कर मुकाबले को अपने नाम किया। आगे हम पूरे मैच के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

पाकिस्तान ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर

Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के 45 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी और सैम अयूब तथा मोहम्मद नवाज़ के 21-21 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएं। भारत की तरफ से गेंदबाजी में शिवम दुबे 2 विकेट लेकर सबसे सफल रहे।

भारत ने आसानी से लक्ष्य किया हासिल

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 39 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी और शुभमन गिल के 28 गेंदों में 47 रनों की कमाल की पारी तथा तिलक वर्मा के नाबाद 30 रन की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में महज 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरे चेज के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली। पाकिस्तान की तरफ से 2 विकेट लेकर हारिस रउफ सबसे सफल गेंदबाज रहें।

ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में 39 गेंदों में 74 रनों की तूफ़ानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धाकड़ बल्लेबाज ने इस मैच पारी की पहली गेंद पर ही शानदार छक्का लगाकर बेहतरीन शुरुआत की।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान उनके और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी भी हुई। युवा खिलाड़ी की इस पारी ने भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज़ के लिए नया कप्तान तय किया! जानिए कौन है ये स्टार चेहरा?

टीम इंडिया से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version