IND vs PAK: टी20 एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए यूएई को 9 विकेट से हराया था। इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को आज़माया गया, लेकिन पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। ऐसे में पहले मैच में खेलने वाले दो खिलाड़ी जगह से बाहर होना लगभग पक्का है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और इनकी जगह किसे मौका मिल सकता है।
ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर
यूएई के खिलाफ संजू सैमसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें बल्ले से कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला। हालाँकि, उनकी विकेटकीपिंग काफी शानदार रही। वहीं, शिवम दुबे ने गेंदबाजी में तीन विकेट जरूर झटके, लेकिन उनकी बैटिंग की बारी नहीं आई। टीम मैनेजमेंट पाकिस्तान (IND vs PAK) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अनुभव और संतुलन पर ज्यादा भरोसा कर सकता है। इसीलिए अगले मैच में सैमसन की जगह जितेश शर्मा को और शिवम की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता मिलने की उम्मीद है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
कप्तान सूर्या पर होगा दबाव
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच हमेशा हाई-प्रेशर वाला मुकाबला होता है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और मैनेजमेंट यह चाहेगा कि प्लेइंग XI में अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। अर्शदीप सिंह अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मजबूत देते हैं, वहीं विकेटकीपिंग में जितेश शर्मा ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि सैमसन और दुबे को फिलहाल बाहर बैठना पड़ सकता है।
कुल मिलाकर, यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने प्रयोग किए थे, जो सफल भी साबित हुए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला ‘डू-ऑर-डाई’ जैसा माना जाता है, जहां किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं रहती। यही कारण है कि भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, और सैमसन-दुबे जैसे खिलाड़ियों को डगआउट में रहना पड़ेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI –
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: याद कर लें ये 3 चेहरे, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं देंगे दोबारा दिखाई