IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते किस प्रकार के है, ये आज किसी से भी छुपा नहीं है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक मसलों के कारण पिछले कई समय से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. दोनों टीमें बस आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती है. दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक दूसरे का सम्मान करते जरूर देखा जाता है लेकिन कुछ खास बॉन्डिंग नजर नहीं आती, पर इस बीच देखा जाए तो विराट कोहली का एक खास दोस्त पाकिस्तान का हेड कोच बनने जा रहा है जो पाकिस्तान की दिशा और दशा बदलने के काबिलियत रखते हैं.
IND vs PAK: कोहली का खास दोस्त बनेगा पाकिस्तान का हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट और कई अहम सीरीज में जिस तरह का खराब खेल दिखाया है, उसके बाद देखा जाए तो अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है और बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बोर्ड इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच माइक हेसन से संपर्क कर रही है जो भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में काम कर चुके हैं और दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
आपको बता दे कि अगर इस खिलाड़ी को नए कोच के रूप में नियुक्त किया जाता है तो वह पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह लेंगे. मौजूदा समय में माइक हेसन पाकिस्तान सुपर लीग में तीन बार की चैंपियन रही इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच है और उनके रहते टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.
IND vs PAK की दुश्मनी के बीच मचा हंगामा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल भी इस दिग्गज से संपर्क किया था लेकिन उस समय उन्होंने कमिटमेंट की वजह से मना कर दिया था. हालांकि अब दोनों के बीच काफी तेजी से चर्चा चल रही है. दरअसल इस बीच पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच सैक्लैन मुस्ताक के नाम पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन इस वक्त हेसन रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि 4 मई आवेदकों के आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है.
हेसन अगर पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ते हैं तो उनका अनुभव टीम को काफी काम आएगा क्योंकि उन्होंने 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड का मार्गदर्शन किया है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जिस तरह से अस्थिरता नजर आ रही है, इस दिग्गज के आने के बाद टीम को काफी ज्यादा संतुलन मिलेगा.
Read Also: काव्या मारन का दिल तोड़ने का इन 3 खिलाड़ियों ने लिया ठेका, SRH की हार का बन रहे हैं कारण