IND vs SA: भारत में इस वक्त आईपीएल खेला जा रहा है, जहां मई के अंत में इसका समापन होना है. इसके बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त नजर आने वाला है. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का और फिर बांग्लादेश का दौरा करना है. वहीं इस साल के अंत में नवंबर- दिसंबर महीने के समय भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया गया है और भारत के कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनका इस सीरीज में खेलना पूरी तरह से तय नजर आ रहा है.
IND vs SA: साईं- प्रियांश जैसे युवाओं को मिला मौका
यह दोनों ही युवा खिलाड़ी इस वक्त टी-20 फॉर्मेट के बादशाह माने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है. एक तरफ आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर बन चुके साईं सुदर्शन हर मैच में आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी यह कमाल कर सकते हैं.
वहीं प्रियांश आर्य ने इतनी कम उम्र में पंजाब किंग्स के लिए जो खेल दिखाया है, अब इसी तरह का कमाल करने की जरूरत है, जहां वह भारत की जर्सी में गेंदबाजों पर कहर मचाने के लिए तैयार है. इस खिलाड़ी के अंदर संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता नजर आती है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती कमान
देखा जाए तो पिछले कई महीनो से सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी होगी. आपको बता दे कि इस वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय होगा जिसमें देशभर के विभिन्न शहरों में खिलाड़ी द्वारा मुकाबले खेले जाएंगे
ये है पूरा शेड्यूल
1st T20I: 09 दिसंबर 2025, 7:00 PM, कटक
2nd T20I: 11 दिसंबर 2025, 7:00 PM, नई चंडीगढ़
3rd T20I: 14 दिसंबर 2025, 7:00 PM, धर्मशाला
4th T20I: 17 दिसंबर 2025, 7:00 PM, लखनऊ
5th T20I: 19 दिसंबर 2025, 7:00 PM, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका IND vs SA के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, प्रियांश आर्य, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवार्थी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन.
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है.
Read Also: IPL 2027 में नजर नहीं आएंगे ये 3 बड़े खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी खुद टीम छोड़ने के लिए देगी करोड़ों रूपये