IND vs SA 2nd Test: इस समय भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. जहां मैच के दूसरे और तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया. शार्दुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने प्रतिक्रिया दी है.
आकाश चोपड़ा ने कही ये बात
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) द्वारा शानदार प्रदर्शन से आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) इतना प्रभावित हैं कि उन्होंने शार्दुल की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ी है. उन्होंने कहा कि टीम को जो उम्मीद हार्दिक से थी उसे ठाकुर पूरा कर रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि-
“शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) वो चीज कर रह हैं जिसकी उम्मीद हमें हार्दिक पांड्या से थी. कम विकल्प होने की वजह से टीम लगातार हार्दिक को मौका दे रही थी कि वे बल्ले से रन और गेंद से विकेट चटकाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि शार्दुल और हार्दिक के बीच तुलना नहीं की जा सकती. हार्दिक बतौर बल्लेबाज शार्दुल से कहीं आगे हैं. वहीं, शार्दुल की गेंदबाजी हार्दिक से ज्यादा अच्छी है.”
बल्ले और गेंद से किया कमाल का प्रदर्शन
बता दें कि भारत (Team India ) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जारी दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. सबसे पहले पहली पारी में बड़ी बढ़त की ओर दिख रही मेजबान टीम को एक के एक झटके देते हुए कुल 7 विकेट झटके. शार्दुल के इस खतरनाक गेंदबाजी के आगे मजबूत स्थिती में दिख रही मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई और पहली पारी में महज 27 रन की ही बढ़त बना पाई.
वहीं, इसके अलावा दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 24 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की सहायता से तेद तर्रार 28 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के मुख्य बल्लेबाज ऐडन मार्करम (Aiden Markram) का भी विकेट हासिल किया.