भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों क टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है। इस मैच में मेहमान टीम के हीरो रहे रस्सी वान डर दुसें ने विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को एक आसान जीत में अहम योगदान दिया। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब डूसे काफी हैरान नजर आए। बता दें इस मैच में Avesh Khan ने आग उलगती हुई गेंदबाजी करते हुए रस्सी के बैट के दो टुकड़े कर दिए। आइये दिखाते है Avesh Khan की घातक गेंदबाजी का ये नजारा।
Avesh Khan की घातक गेंदबाजी से दुसें का बल्ला टूटा
दरअसल भारतीय टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 211 रन बनाए और 212 रनों का टारगेट दिया, और साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से पहले टी20 में जीत दर्ज की। वहीं मैच में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसमें डर दुसें का बल्ला दो भागों में बंट गया। बता दें रस्सी वान डर दुसें ने सीरीज की शुरुआती शानदार अंदाज में की। जहां उनके बल्ले से पहले टी20 मुकाबले में 46 गेंदों पर 75 रन निकले, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि Avesh Khanकी एक गेंद उनकी बल्ले पर इस तरह लगी जिसके कारण उन्हें अपना बल्ला ही बदलना पड़ा।
बता दें Avesh Khan की आग उगलती यॉर्कर ने डुसे के बल्ले को लगभग-लगभग दो हिस्सों में बांट दिया था। इसी कारण उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा। ये घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर की है। जहां आवेश ने ओवर की तीसरी गेंद सनसनाती यॉर्कर फेंकी। इस बॉल पर दुसे ने करारा शॉट लगाना ताहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। सी बीच जब उन्होंने शॉट खेलने के बाद अपना बैट देखा तो उन्हें तब पता चला कि बल्ला दो हिस्सों में बट चुका है।
डर दुसें ने खेली धीमी पारी
बता दें इस दौरान दुसें काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके खाते में 25 गेंदों पर महज 22 रन ही दर्ज हुए, लेकिन नया बैट उनके हाथों में आते ही सारे आंकड़े बदल गए र उन्होंने देखते ही देखते अपनी टीम के लिए मैच विनिंग इनिंग खेल डाली। वहीं आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाजों को काफी जमकर धुनाई हुई। इसी बीच Avesh Khan ने एपने कोटे के 4 ओवर में 35 रन खर्चे हालांकि वे कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए