Posted inक्रिकेट

रबाडा ने बनाया टीम इंडिया का कबाड़ा, रोहित-विराट जैसे सूरमाओं को अकेले निपटाया, तो केएल ने भारत की डूबती नैय्या को संभाला

Ind Vs Sa Kagiso Rabada Created Havoc Rohit Sharma Flop Show Kl Rahul Heroic Knock Know Everything

IND vs SA: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। उन्होंने अपने 6 विकेट केवल 121 रनों पर गंवा दिया। हालांकि इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को संभाला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते खेल बाधित हुआ और फिर एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबादा ने 5 विकेट चटकाए हैं।

पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का रहा दबदबा

Ind Vs Sa

सेंचूरियन में मंगलवार 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। सिक्का उछला और साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा। कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केवल 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद यशस्वी जयसवाल (17) भी अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और शुभमन गिल 2 रनों का योगदान देकर नांद्रे बर्गर के शिकार बने। हालांकि इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) (38) और श्रेयस अय्यर (31) ने टीम को संभालने की कोशिश की, मगर कगिसो रबादा ने इसके बाद कहर बरपाते हुए इन दोनों को अपना  शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में मचाया हड़कंप, 150 की रफ्तार वाली बॉल पर जड़ा 92 मीटर का छक्का, गेंद पहुंची स्टेडियम के बाहर, VIDEO वायरल

केएल राहुल ने भारत की डूबती नैय्या को संभाला

Kl Rahul

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के विरुद्ध पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों खासकर कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) के आगे घुटने टेक दिए। इस घातक गेंदबाज ने टीम इंडिया के ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े-बड़े सूरमाओं को अपनी आग उगलती गेंदों के सामने ढेर कर दिया। मेहमान टीम एक समय 121 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने न केवल अपनी टीम को संभाला बल्कि शार्दुल ठाकुर (24) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की।

बारिश के चलते तीसरा सत्र का खेल धुला

Kagiso Rabada

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के चलते देर से शुरु हुआ। वहीं तीसरे सत्र के दौरान एक बार फिर इसने दस्तक दे दी। निर्धारित समय तक स्थिति सामान्य न होने के चलते अंपायरों ने इसे स्थगित कर दिया। अब 27 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल आरंभ होगा। बता दें कि भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर अभी भी संघर्ष कर रही है। केएल राहुल (KL Rahul) 105 गेंदों में 70 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं। देखना है दूसरे दिन जब नई गेंद से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आक्रमण करेंगे, तो टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी कब तक टिक पाते हैं।

 

अक्षर पटेल को अचानक आया टीम इंडिया से बुलावा, दूसरे टेस्ट में घातक ऑलराउंडर को कर रहे रिप्लेस

Exit mobile version