Posted inक्रिकेट

IND vs SA: Rishabh Pant को आउट करने के लिए SA के इस गेंदबाज ने की धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल

Rishabh Pant को आउट करने के लिए रबाड़ा ने पंत को दिया धक्का
Rishabh Pant को आउट करने के लिए रबाड़ा ने पंत को दिया धक्का

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का टारगेट रखा। इसी कड़ी में टीम इंडिया की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या देखा गया जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के लिए अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा लाइव मैच के दौरान धक्का-मुक्की करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइये दिखाते है ये नजारा।

Rishabh Pant को आउट करने के लिए रबाड़ा ने पंत को दिया धक्का

Rishabh Pant को आउट करने के लिए रबाड़ा ने पंत को दिया धक्का

दरअसल भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में मेहमानों के सामने 212 रनों का टारगेट रखा। इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में एक ऐसी घटना घटी थी जब पंत बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पप आउट होने वाले थे। इस घटना के बीच साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने पंत को धक्का तक दे दिया था।

ये घटना भारतीय पारी के 14वें ओवर की है। जहां तीसरा ओवर लेने आए कगिसो रबाड़ा अपने कोटो का तीसरा ओवर करने आए। इस ओवर की पहली गेंद को श्रेयस ने हल्का से टहलाया था जिसके बाद पंत ने एक रन लेने के लिए विकेट के बीच दौड़ लगा दी। इस बीच रबाड़ा ने बॉल पकड़ने की कोशिश में पंत को धक्का दिया। जिसके बाद पंत अपना बैलेंस खो बैठे।

कगिसो रबाड़ा ने पंत से घटना के बाद माफी मांगी

https://twitter.com/Priyank56056291/status/1534951909458554882?s=20&t=1haqht9YJfIx8zgUAwoRiA

बता दें कि ये साफ नहीं हो पाया कि कगिसो रबाड़ा ने जानबोझकर पंत को धक्का दिया और उनसे गलती से ऐसा हुआ। हालांकि कमेंटेटर्स ने बातचीत करते हुए ये कहा कि शायद रबाड़ा ने Rishabh Pant को धक्का दिया था। गौरतलब है कि इस घटना के बाद रबाड़ा ने पंत से माफी भी मांग थी। लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि फील्डर्स ने मौके का फायदा उठाना चाहा था।

Exit mobile version