IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम मिला है, तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ी इस बार नीली जर्सी में नजर आने वाले है।
दोनों टीमों के बीच अक्सर मैदान पर जबरदस्त जंग देखने को मिलती है, वहीं कुछ ऐसे गेंदबाजों का नाम इतिहास के सुनहेरे पन्नों में दर्ज है, जिन्होंने अपनी विस्फोटकीय गेंदबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाई है। आइये इस आर्टिकल के जरिएन जानते है उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टीम इंडिया की तरफ से IND vs SA टी20 सीरीज में ये कारनामा कर दिखाया है।
IND vs SA टी-20 सीरीज में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
1. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम, जिनकी गिनती सफल गेंदबाजों में गिनी जाती है। बता दें भुवी की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज दांतों तले उंगलियां दबाते हुए नजर आते है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज (IND vs SA) में अब तक 6 मैचों में 8 विकेट लिए है। उनका अफ्रीका के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन साल 2018 जोहान्सबर्ग में नजर आया था जहां उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए।
वहीं ये उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा, हालांकि साल 2022 में 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम का हिस्सा है और अगर उन्हें मैच खेलने का मौका दिया जाए तो वे अपने विकेटों की संख्या को और बढ़ा सकते हैं। वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.99 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 58 विकेट लिए है।