Ind Vs Sl Asia Cup 2023 Team India Beat Sri Lanka By 41 Runs Nail Biter Encounter Kuldeep Yadav Heroic Performance

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा था। टीम इंडिया ने इस मैच को 41 रनों से जीत लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 213 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी 41.3 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में लगभग पहुंच गई है।

भारत की पहली पारी सस्ते में निपट गई

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (19) और रोहित शर्मा (53) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ एक बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने कोहराम मचा दिया और टीम इंडिया (Team India) को ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट हासिल किए। अंत में टीम इंडिया (Team India) की पारी 213 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO : 6,6,4,4,6.., रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, चौकों-छक्कों की मदद से महज 32 गेंदों में कूटे इतने रन 

भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से किया परास्त

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

भारत द्वारा मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (IND vs SL) की पारी की शुरुआत काफी खराब रही। उनकी टीम के चोटी के तीन बल्लेबाज केवल 25 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। टीम इंडिया की तरफ से पहले जसप्रीत बुमराह ने ऊपरी क्रम को ध्वस्त किया। इसके बाद कुलदीप यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे। इस बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत ने इस मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस