IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने लगाई थी छक्कों की झड़ी, देखें VIDEO∼
IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज कई मायनों में ऐतिहासिक रही है। तिरुवंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में 317 रनों से जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। दरअसल, तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, हिटमैन और शुभमन गिल ने आपनिंग करते हुए शानदार शुरूआत की। ऐसे में रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 42 रन की पारी खेली।
वहीं, गिल ने अपना दूसरा एकदिवसीय शतक जड़ा। उन्होंने इस 116 रनों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने तो छक्कों के मामले में हद ही कर दी। अब इस पूरे मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में लगी थी छक्कों की झड़ी
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 बड़े छक्के शामिल रहे। इतना ही नहीं बल्कि एक 97 मीटर का लंबा हेलीकॉप्टर शॉट भी था।
वहीं, चौथे नंबर पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने 38 रनों टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी में 1 छक्का शामिल रहा। लिहाजा, कुल मिलाकर टीम इंडिया ने 14 छक्के जड़े और श्रीलंका को 391 विशाल स्टोर का लक्ष्य दिया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने कुल 14 छक्के जड़े। इस दौरान विराट कोहली ने 8 छक्के लगाए। ये उनके वनडे करियर के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया की इसी अक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया। बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा जड़े गए छक्के दिखाई दें रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
यह देखें वीडियो :
#teamindiahttps://t.co/EZo2tmz4aw
— Preetibaisla (@itspreetibaisla) January 17, 2023