IND vs SL : एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मैच में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाएं। जवाब देने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को टाई कराने में सफल रही, हालांकि सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने यह मुकाबला भी अपने नाम किया। आगे हम इस रोमांचक मैच के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
भारत ने बनाया 202 रन का बड़ा स्कोर
भारत एवं श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 61 रनों की शानदार पारी एवं तिलक वर्मा के 49 रन तथा संजु सैमसन की 39 रनों की उपयोगी पारी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाएं। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा, शनाका, तीक्ष्णा, असलंका और चमीरा को एक-एक विकेट मिलें।
लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही श्रीलंका की टीम
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (IND vs SL) की टीम का पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में 7 रन के स्कोर पर पहले ओवर में गिरा। उसके बाद पथुम निसंका ने 127 रनों पारी पार्टनरशिप कर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में ले गए। मैच में पाथुम निस्संका के 107 रन और कुसल परेरा के 58 रनों की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका 202 रन का स्कोर बराबर कराने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: तलाक का सबसे अजीब मामला! शादी टूटी तो पति ने पत्नी से वापिस मांगी किडनी और कैश
सुपर ओवर में भारत ने जीता मैच
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम सिर्फ 2 रन बना सकी। ओवर की पहली गेंद कुसल परेरा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। दूसरी गेंद पर कमिन्दु मेंडिस ने एक रन लिया। फिर अर्शदीप सिंह ने एक वाइड बॉल डाली, उसके बाद दासून शनाका को को कैच आउट दिया गया लेकिन रिव्यू में बच गए।
हालांकि अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया और श्रीलंका सुपर ओवर में भारत के सामने केवल 3 रन का लक्ष्य दे सकी। जिसका पीछा करने के लिए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल उतरे और पहली गेंद पर ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 3 रन लेकर मैच को समाप्त किया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच अचानक बदला हेड कोच, 2 वर्ल्ड कप विजेता को बोर्ड ने दी टीम की कमान