Ind-Vs-Sl-Team-India-Announced-For-The-Match-Against-Sri-Lanka-Shreyas-Shubman-Siraj-Are-Out

IND vs SL: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सफर अभी तक काफी शानदार गुजरा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धुल चटाकर लगातार 6 मुकाबले जीत लिए हैं। साथ ही रोहित एंड कंपनी सर्वाधिक 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है।

अब टीम इंडिया (Team India) का सामना पड़ोसी देश श्रीलंका (IND vs SL) से होगा। यह मैच गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखड़े के मैदान पर खेला जाएगा। आपको बता दें कि इसी मैदान पर भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना ख़िताब जीता था। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया इस मैदान पर अपना परचम लहराना चाहेगी और इसके लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

IND vs SL: भारत की प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव

Team India
Team India

श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2023 अच्छा नहीं गुजरा है। उन्हें 5 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिल सकी। मगर फिर भी रोहित शर्मा लंकाई टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे और बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे।

अच्छी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या इस मुकाबले तक फिट हो सकते हैं और प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा कुछ फ्लॉप खिलाड़ी जैसे मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। इतना ही इस मुकाबले में शुभमन गिल का खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

IND vs SL: कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

Team India
Team India

बल्लेबाज : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इस मुकाबले में ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह तय है। चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः सूर्यकुमार यादव और और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने की पूरी संभावना है।

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी में यह डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह दोनों खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के साथ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करना जानते हैं। साथ ही रविंद्र जडेजा भी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाज : मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले से ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। वहीं, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या उनका साथ देने के लिए होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है।

IND vs SL: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा