Posted inक्रिकेट

INDvsSL: पाकिस्तान को चीयर करेगी Rohit Sharma की Team India, वजह जानकर आप भी होंगे खुश

Team India

IND vs SL: भारत (Team India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैंगलुरू में खेला जा रहा है। ये मुकाबला डे-नाईट टेस्ट मैच है, जो बैंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई भी आज कराची में दूसरा टेस्ट खेल रही है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) बेंगलुरु टेस्ट के दौरान कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान को चीयर करते नजर आएगी। आपको ये सुनने में चौंकाने वाली बात तो जरूर लग रही होगी लेकिन ये सच है। आइये आपको बताते इसके पीछे की वजह।

Rohit Sharma की Team India करेंगी पाकिस्तान टीम को चीयर

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज बैंगलुरु में खेले जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया चीयर करती हुई दिखाई दे सकती है। दरअसल, ICC टेस्ट रैंकिंग में Team India दूसरे पायदान पर विराजमान है। ऐसे में टीम इंडिया खुद को पहले नंबर पर लाने के लिए पाकिस्तानी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ सकती है।
बता दें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। वहीं, बाकी बचे दो मैचों में से पाकिस्तान अगर किसी एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पॉजिशन पर वापिस आ जाएगा। लिहाजा, रोहित शर्मा की Team India पाकिस्तान का सपोर्ट करते नजर आ सकती है।

कुछ ऐसा है समीकरण

बता दें कि Team India श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ ICC टेस्ट रैंकिंग में 118 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुकी है। ऐसे में, टीम इंडिया का अगला लक्ष्य श्रीलंका को बेंगलुरु टेस्ट में हराकर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोज़िशन पर कब्जा करना है। वहीं टेस्ट रैंकिंग में Team India ऑस्ट्रेलिया से महज एक अंक पीछे चल रही है। ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज ड्रॉ रहती है तो कंगारू टीम 115 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी।

वहीं, अगर पाकिस्तान दो मैचों में से एक जीतता है तो 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा यदि 1-1 से सीरीज ड्रॉ भी रही तो भारत पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। लिहाजा, टीम इंडिया का नंबर एक पर आना पूरी तरह से पाकिस्तान टीम पर निर्भर करता है। इसलिए टीम इंडिया खुद को नंबर 1 बनाने के लिए पाकिस्तान टीम को चीयर करते हुए उसका हौसला अफजाई कर सकती है।

Exit mobile version