Team India : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके है, भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली शृंखला के साथ ही वह अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है। गाउआतं गंभीर के हेड कोच बनने के बाद फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी को भारतीय दल से बाहर किया जा सकता है।
Team India से बाहर हो सकते है ये खिलाड़ी
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली शृंखला के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता अब जल्द ही बैठक करके टीम का ऐलान कर सकते है। इस दौरान फैंस का यह कहना है की टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली टी20 शृंखला से बाहर किया जा सकता है।
प्रशंसकों का यह कहना है की मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। जिसकी वजह से भारतीय टीम के हेड कोच उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भारतीय टीम के दल में जगह दे सकते है।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में दर्द से तड़प रही है कृतिका मलिक, कैमरे के सामने रोईं फूट-फूटकर, बोलीं- ‘अब नहीं साहा जाता……
ऐसा रहा है टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है, अगर हम मोहम्मद सिराज के टी20 फॉर्मेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं रहे है। इन्होंने 13 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 विकेट हासिल किए है, इस दौरान 17 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, ऐसे में वह क्रिकेट के इन लंबे प्ररूओ में जगह पक्की कर सकते है। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सिराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 74 विकेट लिए है,जबकी 41 वनडे मैचों में 68 विकेट लेने में सफल हुए है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन 3 ओपनर ने किया सबसे ज्यादा शर्मनाक प्रदर्शन, टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं जड़ सके शतक