IND vs WI: भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय जुड़ गया है। वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी का यह सफर हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। पंजाब के फजिल्का जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अब एक नई ऊंचाई छू ली है।
किसान के बेटे को बनाया गया कप्तान!
आपको बता दें, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और टीम के कोच गौतम गंभीर ने गिल पर भरोसा जताते हुए कप्तानी की कमान उन्हें सौंपी थी। गंभीर लंबे समय से गिल की बैटिंग और नेतृत्व क्षमता से प्रभावित रहे हैं।
वहीं अगरकर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट जैसे गंभीर फॉर्मेट में गिल टीम को नई सोच और नई ऊर्जा देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट एक बार फिर गिल पर भरोसा जाता सकती है, और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: कितनी होगी आर अश्विन की BBL में सैलरी? कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें
संघर्षों से बीता बचपन
शुभमन गिल का सफर किसी कहानी से कम नहीं है। किसान के बेटे होने के नाते उनका बचपन खेतों और संघर्षों के बीच गुज़रा। लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने हर चुनौती का सामना किया। गिल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए और फिर 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जाने लगा।
हर फॉर्मेट में खुद को किया साबित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिल ने अपनी क्लासिक तकनीक और शांत स्वभाव से कई बड़ी पारियां खेली हैं। चाहे ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट जीत में अहम भूमिका हो या फिर वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन, उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। अब कप्तान (IND vs WI) बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी टीम को संभालना और कठिन हालात में फैसले लेना।
भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज की टीम
भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू मैदान पर एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला वेस्टइंडीज (IND vs WI) से होगा, जो हमेशा से भारत के लिए एक खास प्रतिद्वंद्वी रही है। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज अक्टूबर 2025 में खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का आगाज़ 2 अक्टूबर 2025 से होगा।
पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा। वहीं, सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Indian Cricket Team पर गिरी गाज, ICC ने सुनाई बड़ी सजा, जानें क्या है पूरा मामला