Ind Vs Wi Big Change In Team India Playing Xi Before 2Nd T20 Shubman Gill Out Yashasvi Jaiswal In

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पहले टी20 में कैरीबियाई टीम ने टीम इंडिया को 4 रनों से करारी शिकस्त दे दी। यह मैच अगर विंडीज टीम जीत लेती है तो वह तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वापसी करने को देखेगी। भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। कल होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के अंतिम-11 की अगर बात करें तो उसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 कल

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

गयाना में कल यानि 6 अगस्त 2023 को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें दूसरे टी20 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। जहां एक तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की ताक में होगी। वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश होगी शानदार प्रदर्शन के दम पर इस मैच को भी जीत श्रंखला को 1-1 से बराबर किया जाए। बता दें कि पिछले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। ऐसे में अगर उन्हें इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजी अच्छी करनी होगी।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो टीम इंडिया को छोड़ विदेश में खेलते आएंगे नज़र, लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल

शुभमन गिल की जगह यशस्वी जयसवाल को मौका

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे इस मैच में किसी तरह जीत दर्ज करने की होगी। टीम इंडिया के कल के मैच की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो उसमें एक बदलाव होने की संभवाना है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि यशस्वी ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने पहले ही मैच में 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

ऐसा होगा टीम इंडिया का अंतिम-11

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के साथ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी होगी।

बल्लेबाजी: भारत की तरफ से दूसरे टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल के हाथों में होगी। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का भार तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या व संजू सैमसन के हाथों में होगी। बता दें कि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर व पहले स्पिनर के रूप में होंगे।

गेंदबाजी: गेंदबाजी अगर बात करें तो तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार व उमरान मलिक होंगे। इसके अलावा दूसरे स्पिनर की भूमिका में दाहिने हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल होंगे।

एबी डिविलियर्स बन सकते हैं आईपीएल 2024 में RCB के मेंटॉर