Posted inक्रिकेट

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम घोषित, ड्रग्स के नशे में चूर रहने वाले खिलाड़ी को भी मिली 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह

Ind Vs Wi

IND vs WI : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी भारत दौरे (IND vs WI) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जो हमेशा ड्रग्स के नशे में चूर रहता है, इस खिलाड़ी के चयन से फैंस को भी झटका लगा है। हालांकि टीम प्रबंधन ने खिलाड़ी की प्रतिभा और हालिया प्रदर्शन का हवाला देते हुए इस फैसले का बचाव किया है।

 IND vs WI टेस्ट के लिए, नशे करने वाले खिलाड़ी को मौका

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज के लिए ड्रग्स के आदी जिस खिलाड़ी को विंडीज टीम में जगह मिली है उसका नाम जॉन कैंपबेल (John Campbell) है। जॉन कैंपबेल पर ड्रग्स लेने के आरोप में 4 साल का प्रतिंबध लगा था, बाद में इसे 22 महीने के कर दिया गया था।

कैंपबेल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला एक स्वतंत्र पैनल द्वारा लिया गया था, क्योंकि उन पर अप्रैल 2022 में किंग्स्टन स्थित अपने घर पर रक्त का नमूना देने से इनकार करने का आरोप जमैका एंटी-डोपिंग कमीशन (JADCO) द्वारा लगाया गया था।

जॉन कैंपबेल ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले हैं और 994 रन बनाए हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3 अर्धशतक हैं, और उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रन है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कैंपबेल का स्ट्राइक रेट 53.01 का है और औसत 24.85 है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं सरकारी अफसर नूपुर बोरा? जिनके घर से बरामद हुआ 2 करोड़ और लाखों का सोना

वेस्टइंडीज का भारत दौरा 2 अक्टूबर से

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। यह दो मैचों की सीरीज मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में टीम का दूसरा दौरा होगा, जिसका दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में खेला जाएगा।

पियरे करेंगे डेब्यू, चंद्रपॉल और अथानाज़े की वापसी

बाएँ हाथ के स्पिनर खारी पियरे को शानदार घरेलू सत्र के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इस सत्र में उन्होंने 13.56 की औसत से 41 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। टीम में सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाज़े की भी वापसी हुई है।

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम-

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकान, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।

यह भी पढ़ें-भयानक हादसे ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी, चेहरे में घुसे 67 कांच के टुकड़े

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version