Ind Vs Wi First The Bowlers Did Wonders Then The Batsmen Created Ruckus India Defeated West Indies By 9 Wickets

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल यानि 12 अगस्त को चौथा टी20 खेला गया। इस एकतरफा मैच में टीम इंडिया ने विंडीज टीम को 9 विकेटों से परास्त कर दिया। बता दें कि पहले खेलकर कैरीबियाई टीम ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम ने महज एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

अमेरिका के फ्लोरिडा में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट केवल 19 रनों के कुल स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद  शाई होप (45) और शिमरॉन हेटमायर (61) की पारियों की बदौलत कैरीबियाई टीम ने 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के प्यार में पागल थी रवीना टंडन!, लेकिन इस वजह से टूट गई थी शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से रौंदा

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

वेस्टइंडीज (IND vs WI) द्वारा मिले 179 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद दमदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विंडीज बॉलरों की जमकर पिटाई की। अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने महज 51 गेंदों में 84 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंदों का सामना करके 77 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच को 3 ओवर पहले ही जीत लिया।

पाचवां टी20 मुकाबला 13 अगस्त को

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ चौथे टी20 में जीत के साथ भारत ने 5 टी20 मैचों की श्रंखला को 2-2 से बराबर कर दिया। यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि सीरीज का आखिरी और अंतिम मैच आज यानि 13 अगस्त को खेला जाएगा।  दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर श्रंखला पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेंगे। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होगा।

केन विलियमसन को मिला धोनी की टीम का साथ, ये 5 खिलाड़ी भी करोड़ों में बनने जा रहे CSK का हिस्सा