Posted inक्रिकेट

IND vs WI: रोहित-यशस्वी ने की शानदार बल्लेबाजी, तो अश्विन की फिरकी के आगे पहले ही दिन पस्त हुई वेस्टइंडीज

Ind Vs Wi India Beat West Indies At Home On The First Day
ind vs wi india beat west indies at home on the first day

भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले ही दिन भारतीय टीम (Team India) मेज़बान वेस्टइंडीज़ पर बेहद ही हावी दिखाई दी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 150 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से एलिक अथानजे ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके बाद यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने हुंकार भरी।

आर अश्विन ने लिए 5 विकेट

R Ashwin

आपको बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में टॉस वेस्टइंडीज की टीम के खाते में गया था, जिसपर टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला गलत साबित हो गया। क्योंकि आर अश्विन ने 38 रनों के अंदर ही टीम के 2 बल्लेबाजों को निपटा दिया। जिसके बाद विकेटों की मानों झड़ी सी लग गई। एक-एक करके सभी बल्लेबाज धीरे-धीरे आउट होते चले गए।

IND vs WI: टीम के लिए एलिक अथानजे ने जरूर 47 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो भी कब तक आखिर सरवाइव कर पाता। पूरी टीम 65 ओवर भी नहीं खेल पाई और 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। विकटों के मामले में आर अश्विन ने 5 विकेट लिए, उनके बाद रविंद्र जडेजा के नाम 3 विकेट रहे। वहीं शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के नाम 1-1 विकेट रहा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

यशस्वी जयासवाल ने रोहित शर्मा के साथ दिखाया दम

Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal

गौरतलब है कि इस मैच (IND vs WI) में वेस्टइंडीज़ की टीम को 150 रनों पर ऑलआउट करके अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया अच्छी लय में दिखाई दी। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयासवाल ही ओपनिंग पर आए। पहला दिन समाप्त होने तक दोनों ही बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर 80 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इस दौरान यशस्वी जयासवाल नाबाद 40 रन और रोहित शर्मा नाबाद 30 रनों पर खेल रहे हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ से 70 रनों से पीछे हैं।

इसे भी पढ़ें:- एशियन गेम्स के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 6 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका, इन 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू 

‘ये पनौती मैच हवाएगा…’ ईशान किशन को डेब्यू करता देख गुस्से से लाल हुए फैंस, ट्विटर पर किया ट्रोल

Exit mobile version