Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के लिए काल बनेगा Rohit Sharma का यह गेंदबाज, अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को भेज चुका है पवेलियन

वेस्टइंडीज के लिए काल बनेगा Rohit Sharma का यह गेंदबाज, अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को भेज चुका है पवेलियन

INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद स्टेडियम में होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें 21 साल के जादुई स्पिनर भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सीरीज में ये बॉलर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लेफ्ट हैंड बनते दिख सकता है।

बिश्नोई बनेंगे Rohit Sharma के लेफ्ट हैंड

हाल ही में बीसीसीआई ने आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम के स्कॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें पहली बार युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका मिला है। पिछले कुछ महीनों से रवि बिश्रोई ने भारतीय क्रिकेट टीम में तहलका मचा रखा था। जिसके बाद उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। अब Ravi Bishnoi के टीम में आने से ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विंडीज के खिलाफ अपना लेफ्ट हैंड मिल गया है।

रवि की गेंदबाजी कैसे है खास

आम लेग स्पिनर की तुलना में Ravi Bishnoi की गेंदों में अलग ही जादु होता है। वह हवा में तेजी से गेंद को फेंकते हैं, जिसके बाद बल्लेबाज उनके आगे ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। बता दें कि बिश्नोई का हाथ गेंद डालते वक्त हमेशा सीधा रहता है। उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के निशाने की तरह रहता है।यानी वह गेंद को एक दम सीधे अंदाज में फेंकते है। रवि को अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की तरह ही माना जाता है। इन्होंने हाल ही मे अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी कर सभी का दिल जीत लिया जिसके बाद अब इनके टीम में शामिल कर लिया गया है।

आईपीएल में चार करोड़ में बिके रवि बिश्रोई

पिछले दो वर्षों से आईपीएल में Ravi Bishnoi को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हुए देखा गया है। लेकिन हाल ही में आईपीएल 2022 में एंट्री कर रही नई टीम लखनऊ ने रवि को अपने साथ जोड़ लिया है। करीबन तीन सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस स्पिनर पर सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें थी लेकिन लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बाजी मार कर रवि को चार करोड़ रुपए से अपने टीम में शामिल किया।

Rohit Sharma करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम 6 फरवरी से अहमदाबाद स्टेडियम में वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में नियमित कप्तान Rohit Sharma पहली बार  टीम की कमान संभालेंगे।जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के कप्तानी में वापसी करने से आगामी सीरीज में भारत अच्छा प्रदर्शन कर उभर सकता है।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

Exit mobile version