Ind Vs Wi Team India Defeated West Indies In The Third T20 Netizens Reacted Like This On Social Media

IND vs WI: टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज (IND vs WI) को तीसरे टी20 में करारी शिकस्त दे दी। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। उनकी जीत के हीरो रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने महज 44 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 49 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया। सोशल मीडिया फैंस ने टीम इंडिया की जीत पर कुछ ऐसे रिएक्शन दिए।

भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

गुयाना के प्रोविडेंट स्टेडियम में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेज़बान टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल महज 1, तो वहीं शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव के 83 और तिलक वर्मा के 49 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने इस (IND vs WI) मुकाबले को जीत लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला